बिलासपुर, 30 जनवरी 2026 | अभिषेक मिश्रा
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर महामहिम राज्यपाल को सलामी देने वाले एनएसएस वॉलंटियर शिवांश ठाकुर का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती रूमा हांडा ने शिवांश ठाकुर को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
गौरतलब है कि शिवांश ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश से चयनित 50 बालक और 50 बालिकाओं में हुआ था। जिला बिलासपुर से एकमात्र छात्र के रूप में शिवांश का चयन होना जिले के लिए गर्व का विषय है।
शिवांश ठाकुर एक सक्रिय एनएसएस वॉलंटियर हैं, जिनके चयन में कार्यक्रम अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत एवं श्रीमती सरोज गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 26 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेकर उन्होंने न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिला बिलासपुर का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्रीमती रूमा हांडा ने दोनों एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को भी सम्मानित किया तथा शिवांश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।