आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राज्य सहकारी बैंक नमहोल शाखा ने नमहोल में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। नमहोल गांव में आयोजिय वितीय साक्षरता शिविर में शाखा प्रबन्धक कुलदीप चंद व सहायक प्रबन्धक किशोर ठाकुर ने बैंक द्वारा संचालित विभिन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा चेकबुक, एटीएम, यूपीआई, भीम एप व मोबाइल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर करीब 90 लोगों ने भाग लिया। इसी तरह राज्य सहकारी बैंक की हरलोग शाखा ने गांव ट्यून खास में एक दिवसीय वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शाखा प्रबन्धक नितिन भारद्वाज ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, मोबाइल बैंकिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर 45 लोगों ने भाग लिया।