राज्य सरकार ने 28 वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों का दर्जा घटाया, अधिसूचना जारी, देखें सूची

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश सरकार ने 28 सरकारी स्कूलों का दर्जा घटा दिया है। इन स्कूलों में 18 सितंबर 2025 तक विद्यार्थियों की संख्या पांच या इससे कम रही। इनमें 12 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (जीएसएसएस) और 16 सरकारी उच्च विद्यालय (जीएचएस) शामिल हैं। बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन स्कूलों में मौजूदा कर्मचारियों, कार्यालय अभिलेखों, अन्य स्टॉक मदों, स्वीकृत पदों, भूमि एवं भवनों आदि के स्थानांतरण के संबंध में दिशा-निर्देश/निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। इन विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों को निकटवर्ती विद्यालयों या उनकी पसंद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।

1 जीएसएसएस भौंरा(कांगड़ा)

2 जीएसएसएस चंबी(मंडी)

3 जीएसएसएस कोटगढ़(शिमला)

4 जीएसएसएस जुब्बड़(शिमला)

5 जीएसएसएस दमयाना(शिमला)

6 जीएसएसएस बोसारी(शिमला)

7 जीएसएसएस रत्नाड़ी(शिमला)

8 जीएसएसएस बरवास(सिरमौर )

9 जीएसएसएस कडीवान(शिमला )

10 जीएसएसएस झीना(शिमला)

11 जीएसएसएस बराच(शिमला)

12 जीएसएसएस बाघल(शिमला)

इन जीएचएस का दर्जा घटाकर जीएमएस कर दिया गया है।

1 जीएचएस घरना(कांगड़ा )

2 जीएचएस त्रास्वान(मंडी )

3जीएचएस मलहोटी(सिरमौर )

4 शिमला जीएचएस लिंगजार(शिमला )

5जीएचएस चनोग(शिमला)

6 जीएचएस मुनीष(शिमला)

7 जीएचएस ब्राल(शिमला)

8 जीएचएस अलावांग(शिमला)

9जीएचएस कुहल(शिमला)

10जीएचएस कांडा(शिमला)

11 जीएचएस जराशी(शिमला)

12 जीएचएस जनाहन(शिमला)

13 जीएचएस गैहा(शिमला)

14 जीएचएस कचेरी(शिमला)

15जीएचएस नागान(शिमला)

16 जीएचएस गाहन(शिमला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *