राज्य शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने शुरू की शैक्षणिक जांच

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। हिमाचल हाईकोर्ट की वर्ष 2014 में आई जजमेंट के आधार पर राज्य शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी है। जिसमें 12 बिंदुओं की जांच होनी है। हिमाचल के 451 निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए गठित टीमों के काम में बाधक बनने वाले निजी संस्थानों पर हाईकोर्ट की अवमानना का केस चलाया जाएगा।
कुछ संस्थानों पर पैसा लेकर विद्यार्थियों को नकल करवाने का तो कुछ पर विद्यार्थियों से निजी कार्य करवाने का आरोप भी है। जांच के लिए आयोग की टीम प्रदेश के दौरे पर निकल गई है। जांच टीम में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारियों को शामिल किया गया है।
संस्थानों की जांच के लिए आयोग के एक्ट की धारा नौ के तहत कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को इसकी रिपोर्ट भी आयोग की ओर से दी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *