आवाज़ ए हिमाचल
6 नवंबर। हिमाचल में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में छह से 10 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, शनिवार सुबह से शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6, भुंतर 4.9, कल्पा 0.8 , धर्मशाला 10.6, ऊना 9.4, नाहन 14.3, केलांग माइनस 3.2, पालमपुर 8.5, सोलन 6.1, मनाली 3.0, कांगड़ा 9.8, मंडी 7.2 बिलासपुर 9.0, हमीरपुर 7.8, चंबा 7.0, डलहौजी 8.8, कुफरी 7.0, और पांवटा साहिब में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।