आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर । हिमाचल में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है। प्रदेश के मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में दो दिन खूब बादल बरसते रहे। उच्च पर्वत शृंखलाओं पर हल्की बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं तथा जगह-जगह भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं जिस कारण सड़कें बंद हो गई हैं और आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में भू-स्खलन और अन्य हादसों से शनिवार-रविवार को दो लोगों की जान गई।
प्रदेश में बारिश के कारण भू-स्खलन से एक नेशनल हाई-वे सहित 28 सड़कें बंद हैं। मंडी में 14 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हैं। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में ज्यूरी के नजदीक बडाल में पहाड़ी दकरने से नेशनल हाई-वे 5 बंद हो गया है।