आवाज़ ए हिमाचल
26 नवंबर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय धूप खिलने से मौसम सुहावना रहता है, लेकिन सुबह-शाम व रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के निचले व मैदानी इलाकों के पारें में भारी गिरावट आई है। हमीरपुर व ऊना सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों की रातें विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला और डल्हौजी से ज्यादा ठंडी हैं।
जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यनूतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 5 दिन तक बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार पहली दिसंबर तक राज्य में मौसम साफ रहेगा।