आवाज ए हिमाचल
01 जून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी करीब 1.57 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है। केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त और सीधे राज्य खरीद श्रेणियों के माध्यम से प्रदान की है। मंत्रालय ने आगे बताया कि इसमें से बर्बादी सहित कुल खपत 21,51,48,659 खुराक है।
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रहा है। इसके अलावा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने थोड़े दिन पहले बताया था कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में मई की तुलना में जून में डेढ़ गुना ज्यादा डोज उपलब्ध होंगी, जो जुलाई में बढ़कर दो गुना से भी ज्यादा हो जाएंगी। मंत्रालाय की तरफ से कहा गया था कि इस महीने 12 करोड़ कोरोना की डोज उपलब्ध होगी।