आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बीते दिन बताया कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्द से जल्द कोई फैसला लिया जाएगा। चेयरमैन पहले की घटनाओं और उनमें लिए गए एक्शंस की जानकारी ले रहे हैं।
नायडू ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों उनकी आंखों की तरह हैं और उनकी नजर में दोनों बराबर हैं। उन्होंने कहा कि सही तरह से देख पाना तभी संभव है, जब दोनों आंखें हों। सभापति ने कहा कि सदन सुचारू रूप से चले, यह दोनों पखों की जिम्मेदारी है।
तथा बाहर की राजनीतिक लड़ाइयां सदन के पटल पर नहीं लड़ी जानी चाहिए। मामले को या तो विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाएगा या फिर कोई नई समिति बनेगी। कार्रवाई के सवाल पर राज्यसभा के सभापति ने कहा कि विस्तार से चर्चा चल रही है जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाया जाएगा।