आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने उच्च सदन के सभी नेताओं के साथ बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया है।
बैठक में राजनीतिक दलों के अलावा समूहों को भी आमंत्रित किया गया है। यह बैठक उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू के आवास पर शाम को आयोजित होगी। वहीं अभी तक 40 नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लेने की सहमति जताई है।