आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिला। इस अवसर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का हिमाचल प्रदेश में स्वागत किया। इसके अलावा महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि राज्यपाल को महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है ।
उन्होंने राज्यापल से मांग की कि सरकार जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा 2009 में की गई अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु और अपंगता पर पुरानी पेंशन का प्रावधान है। तुरंत प्रभाव से लागू करें अन्यथा कर्मचारियों का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए वह सरकार के आगे पेश करेंगे । तथा कर्मचारियों को उनके जायज और संविधान हक उन्हें मिलने चाहिए।