आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। बद्दी पुलिस द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा भिन्न-भिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक, सशक्तिकरण व आत्म विश्वास के संचार हेतू चलाए गए “जागृति अभियान” का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मनाया गय, जिसमें राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि रहे तथा महिला आयोग हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बतौर विशेष अतिथि शिरक्त की।
इनके अतिरिक्त राजेश शर्मा, सचिव माननीय राज्यपाल हि०प्र०, सुश्री कृतिका कुल्हरी, उपायुक्त जिला सोलन तथा डा. रिच्चा वर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएन डीए बद्दी भी विशेष तौर पर वार्षिकोत्सव में शामिल रहे। बद्दी पुलिस द्वारा “जागृति अभियान” का शुभारंभ अक्तूबर 2021 में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा भिन्न-भिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक एवं सशक्तिकरण के लिए किया गया था। परियोजना के सीईओ डॉ. साहिल उप पुलिस अधीक्षक बद्दी (लीव रिजर्व) हैं जिन्होंने पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में काम कर, आज दिन तक बद्दी पुलिस की टीमों के माध्यम से लगभग 30,000 महिलाओं, छात्राओं को जागरूक किया है । जागृति अभियान के लिए हाल ही में बद्दी पुलिस को राष्ट्रिय स्कोच पुरस्कार (रजत) से भी सम्मानित किया गया है ।