आवाज ए हिमाचल
14 सितंबर।हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को अपने चंबा प्रवास के दौरान आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। राज्यपाल ने बनीखेत स्थित राज्यपाल पंचायत भवन में 600 से अधिक परिवारों को राहत किट सौंपी, जिनमें एक महीने का राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। राहत सामग्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई थी।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हालिया आपदा से चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सामाजिक संगठन, प्रशासन और आमजन बड़ी संख्या में सेवा कार्यों में आगे आए हैं। हजारों परिवारों तक राहत किट पहुंच चुकी हैं और विस्थापितों के पुनर्वास का कार्य भी निरंतर जारी है।राज्यपाल ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं या जिनकी जमीन-जायदाद बर्बाद हुई है, उनके दर्द को बांटने और उन्हें पुनः खड़ा करने की जिम्मेदारी सरकार और समाज दोनों की है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि राज्यपाल के इस दौरे में राहत सामग्री वितरण के साथ-साथ पुनर्वास की स्थिति का भी जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 198 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त जारी की है, जो राहत और पुनर्वास कार्यों में उपयोग होगी।उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने एसडीआरएफ की अग्रिम किस्त के अतिरिक्त 1500 करोड़ रुपये की विशेष राहत राशि की घोषणा की थी, जो सामान्यत: नवंबर-दिसंबर में जारी होती है, लेकिन भारी नुकसान को देखते हुए इसे तुरंत जारी कर दिया गया है।इस अवसर पर विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल समेत विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद रहे और राज्यपाल का स्वागत किया।