आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित के साथ बैठक कर एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं राजमार्गों की बहाली को लेकर समीक्षा की। यहां बता दे कि राज्यपाल ने 15 जुलाई को मंडी कुल्लू मनाली एनएच 3 का दौरा कर बाढ़ में हुए नुकसान का जायजा लिया गया था।इस दौरान उन्होंने एनएचएआई को राजमार्गों की जल्द मरम्मत कर यातायात को संचालित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में राज्यपाल ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ यह समीक्षा बैठक की।अब्दुल बासित ने बताया कि सबसे ज्यादा क्षति कुल्लू मनाली पंडोह हाईवे पर हुई है। कुल्लू मनाली पर बहुत सी जगह हाईवे बिल्कुल बह गया है एवं वाहनों की आवाजाही रायसन से लेफ्ट बैंक के थ्रू की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल्लू मनाली के बीच जो संपर्क कट गए हैं, आम जनता को राहत देने के लिए 4 से 5 मीटर चौड़ा अस्थायी रास्ता बनाया जा रहा है,जिससे छोटे वाहन आ जा सकेंगे। क्लॉथ एवं 16 मील के बीच 5 किलोमीटर का अस्थायी रास्ता बनाना शेष है।इसे भी अगले 10 से 12 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। खराब मौसम तथा लगातार बारिश के चलते निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है। रायसन पतली कूहल के बीच अस्थायी रास्ता बन गया है। बासित ने बताया कि पिंजौर बद्दी नालागढ़ हाईवे पर 50 साल पुराने ब्रिज के तीन स्पेन गिर गए थे, जिसके बराबर में एनएचआई द्वारा एक परमानेंट ब्रिज बनाया जा रहा है, परंतु यातायात को देखते हुए उद्योगों की आवाजाही बहाल करने के लिए टेंपरेरी डायवर्जन का कार्य बहुत तेजी से दिन-रात चल रहा है।नाले में बार-बार बाढ़ आने से कार्य में बाधा हो रही है। यहां से अगस्त के पहले सप्ताह तक ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी तरीके एवं फ्लड के नए मानकों से राजमार्गों को ठीक करने के लिए भारत सरकार ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है, जिसमें आईआईटी, मंडी, रुड़की, के प्रोफेसर तथा रिटायर्ड एनएचएआई के सदस्य शामिल किए हैं।
राज्यपाल ने एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा यह भी निर्देश दिए कि कार्यों में तेज गति लाई जाए।