राज्यपाल ने एचपीपीएससी अध्यक्ष व सदस्यों को दिलाई शपथ, मुख्‍यमंत्री बोले- जल्‍द होगी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन शिमला में आयोजित एक समारोह में रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डॉ. नैन सिंह को प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ भी दिलाई। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरडी धीमान, अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग पीएस राणा, महाधिवक्ता अशोक शर्मा के अलावा विधायक व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत जुब्बड़हट्टी के निवासी रामेश्वर करीब नौ वर्षों तक प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा बल में सेवाएं दे चुके हैं। 2016 में इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है। 1994 में पुलिस में जाने से पहले वह 1990 में भारतीय सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हुए थे।

अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने समय से पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली। वर्ष 2024 में इन्होंने सेवानिवृत्त होना था। नवनियुक्त अध्यक्ष और नए सदस्यों की नियुक्ति अधिकतम छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु पूरी होने में से जो पहले होगी, उस आधार पर की गई है।

शपथ लेने के बाद लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने मीडिया सेबातचीत के दौरान कहा कि सर्वप्रथम दायित्व पारदर्शिता लाना रहेगा। लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को समझकर जो भी आवश्यक सुधार की आवश्यकता होगी वह किया जाएगा। सेना और पुलिस दोनों का अनुभव काम आया है और खुशी का परिणाम है कि उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। इसे उन्होंने भगवान का आशीर्वाद बताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के बाद बेहतर तरीके से कार्य होगा और विभिन्न विभागों में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी। समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *