राज्यपाल के समक्ष पहुंचा बिलासपुर का अल्लीखड्ड मुद्दा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

20 फरवरी।प्रदेश का सबसे बड़ा अति संवेदन शील बन चुका अली खड्ड मुद्दा अब महामहिम राज्यपाल के पास पहुंच गया है।अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से विजयपुर में मिला।प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को लिखित मांग पत्र सौंपा,जिसमें पुलिस द्वारा दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई गई।समिति ने महामहिम राज्यपाल की समक्ष 28 दिन से जारी आंदोलन को अर्की और सोलन प्रशासन द्वारा कुचलने के लिए पुलिसिया दमन के खिलाफ शिकायत कर मांग उठाई की तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें तथा साधु संतों महिलाओं तथा जन प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।
संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने पानी उठाए जाने से जिला बिलासपुर के हजारों लोगों को आने वाले संकट से बचाने हेतू सरकार को तुरंत निर्देश देने तथा इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया। माननीय राज्यपाल महोदय ने गंभीरता से इस विषय को सुना और किसानों की पानी बचाने की जायज मांग पर अर्की और बिलासपुर के लोगों की भारी मांग पर सतलुज से पानी लेने की मांग पर हिमाचल सरकार को पुनर्विचार करने तथा बिलासपुर के लोगों के हितों की सुरक्षा करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय सचिव अखिल शर्मा,मंच के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अजय नड्डा व शिकरोहा पंचायत के प्रधान भूप चंद व समाजिक कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *