राजौरी में हिमाचल के कलाकारों ने गद्दी संस्कृति पर दी प्रस्तुति

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
28 अगस्त: आथर्ज गिल्ड आफ हिमाचल के कांगड़ा चैप्टर के सौजन्य से चैप्टर अध्यक्ष रमेश चन्द्र मस्ताना एवं संरक्षक प्रभात शर्मा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला मुख्यालय में जिला-प्रशासन एवं पर्यटन निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित  जश्न ए राजौरी कार्यक्रम में गद्दी संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए बड़ोल, धर्मशाला से धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकारों ने भाग लिया। हिमाचल के कलाकारों ने शिव-स्तुति, नुआला गायन एवं गद्दयाल़ी नाटियों को प्रस्तुत करके सम्पूर्ण पंडाल को झूमने पर विवश कर किया।
 दो दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिवस की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिमाचल की गद्दी संस्कृति के अतिरिक्त डुग्गर, भद्रवाही, रियासी, पहाड़ी, सुन्दर वनी, राम वनी, गोजरी, पाड्डरी, कश्मीरी, पुंच्छ, राजौरी आदि-आदि लोक-नर्तक दलों के अतिरिक्त नुक्कड नाटकों के माध्यम से सभी ने अपनी-अपनी लोक-संस्कृति को अपने-अपने अन्दाज एवं वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में लगभग अढाई दर्जन से अधिक लोक-नर्तक समूहों ने अपनी-अपनी कला के जौहर का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजेश कुमार शवन ने समस्त कलाकारों का स्वागत करते हुए अनेकता में एकता सिद्ध करने के लिए और विविध रंगी लोक-संस्कृति के संरक्षण की दिशा में ऐसे आयोजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कांगड़ा की गद्दी संस्कृति की प्रस्तुति के उपरांत प्रभात शर्मा एवं रमेश चन्द्र मस्ताना के सान्निध्य में पूरे दल के सदस्यों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *