राजेंद्र मन्हास बोले,हर कर्मचारी को मिलेगी न्यूतम पेंशन,आभार रैली को लेकर रैत में बनाई रणनीति

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 फ़रवरी।ओल्ड पेंशन बहाली पर धर्मशाला में आयोजित हो रही सुक्खू सरकार की आभार रैली को लेकर जिला कांगड़ा के एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने तैयारियां शुरू कर दी है।रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में बैठक का आयोजन कर रैली की तैयारियों को लेकर रुप रेखा तैयार की गई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र मन्हास ने की।उन्होंने कहा कि
मार्च माह में होने वाली आभार रैली की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी,बैठक में अधिकतर उन कर्मचारियों को बुलाया गया था, जिनका रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट पीरियड जोड़ दस साल होता है।मन्हास ने कहा कि कुछ छुटभैया और पूर्व सरकार के पिठू लगातार कर्मचारियों को गुमराह कर रहे थे कि 10 साल रेगुलर सर्विस पर ही पेंशन मिलेगी।जिला प्रधान ने इस बैठक में सभी कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि पेंशन बहाली की घोषणा करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगभग डेढ़ लाख परिवारों को एक बड़ी सौगात दी है। जिला प्रधान ने कहा कि हाई पावर कमेटी की बैठक में वे खुद शामिल थे और वित्त सचिव ने खुद यह बात उस बैठक में कही थी कि मुख्यमंत्री 10 साल से कम सेवाकाल वाले कर्मचारियों को भी न्यूतम पेंशन देने पर विचार कर रही है,ऐसे में कोई भी कर्मचारी ऐसी अफवाहों में न आए और कम से कम एसओपी का इंतजार कर ले।जिला प्रधान ने कहा कि हर जिले में संगठन ऐसे सभी कर्मचारियों को जागरूक करेगा।उन्होंने सभी कर्मचारियों से बढ़ चढ़ कर आभार समारोह में भाग लेने की भी अपील की।इस अबसर पर चम्बा जिला प्रधान सुनील जरयाल, राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा , जिला कांगड़ा मुख्य प्रवक्ता जोगिंदर सिंह पिंका , जिला उपाध्यक्ष राजेश अत्री, रिटायर्ड कर्मचारी मदन कुमार, स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे। जिला प्रधान ने कहा कि समस्त कर्मचारियों ने पेंशन बहाली के लिए वर्तमान सरकार का आभार प्रकट किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *