आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने आज पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।यह बैठक विश्राम गृह नूरपुर में हुई जहां निर्माण कार्य मे जुटी कम्पनियों के कॉन्ट्रेक्टर और उनके प्रतिनिधियों के साथ नूरपुर, ज्वाली और शाहपुर के उपमंडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सांसद राजीव भारद्वाज ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन का कार्य बहुत ही धीमी गति से चला हुआ है जिसके तहत आज बैठक रखी गई है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों और निर्माण कार्य मे जुटी कम्पनी के अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टर को सख्त लहजे में निर्माण कार्य में तेजी से काम करने की हिदायत दी गई है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बिडम्बना का कारण कंडवाल से भेडखड्ड तक का फोरलेन निर्माण कार्य है जिससे हर कोई परेशान है।उन्होंने कहा कि धीमिगति से निर्माण होने के कारण जसूर जो प्रमुख व्यापारिक कस्बा है वहां लोगों के व्यापार पूरी तरह चौपट हो गए है।आज भी वहां पर निर्माण कार्य कछुआ गति के साथ चल हुआ है जो सबके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
वहीं उन्होंने कहा कि वो आज कोटला और शाहपुर क्षेत्र में भी चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे।उन्होंने कहा कि कोटला जे पास पहली ही बरसात में फोरलेन निर्माण कम्पनी द्वारा बनाई गई आधी सड़क मलियामेट हो गई है जिससे इनकी निर्माण कुशलता पर भी प्रश्न चिन्ह है।उन्होंने कहा कि कंडवाल से जसूर तक के सड़कमार्ग को भी अति शीघ्र पूरा करने की हिदायत कम्पनी को दी गई है।