आवाज ए हिमाचल
15 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार सुबह राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 20 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने टैक्सियों के चालकों को चाबियां भी सौंपीं। इन टैक्सियों को सरकारी विभागों में लगाया गया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में डीजल वाली गाड़ियों को कम करने की दिशा में यह कदम उठाया है। इसके लिए राजीव गांधी ई-टैक्सी स्टार्टअप योजना शुरू की गई।
इसका मकसद यह था कि हिमाचल के पर्यावरण को बचाया जाए, हिमाचल के पर्यावरण के साथ कोई खिलवाड़ न हो, साथ ही वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इस योजना के तहत 80 बेरोजगार युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी पर ई-टैक्सी चलाने की मंजूरी दी गई। इसके लिए बैंक गारंटी भी नहीं देनी होगी। यह आश्वासन दिया गया कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हर महीने किराया मिलेगा। किराया गाड़ी की कीमत के आधार पर दिया जाएगा।