आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
13 दिसंबर।राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वर्गीय राकेश महाजन को श्रद्धांजलि अर्पित की।यहां बता दे कि राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के अध्यक्ष राकेश महाजन का 23 नवंबर को स्वर्गवास हो गया था।रविवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए क्लब के मंच पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।राकेश महाजन कई दशकों से राजा साहिब दशहरा व क्लब की कमान संभाल रहे थे।उनके निधन के बाद उनके सपुत्र गौरव महाजन को क्लब की कमान सौंपी।इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ कलाकारों ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उनके योगदान को याद किया।
क्लब के निदेशक गोपाल शर्मा, अजय शर्मा, तिलकराज शर्मा, राजीव बिल्ला,जोगिंद्र सिंह पिंका, सुनील पिंटू, राजेश चौधरी, पूर्ण चंद चौधरी, देशराज, प्रवेश धीमान, लवली, राहुल धीमान, अनुराग धीमान, राहुल महाजन, पुष्प पंडित, अनिल जोगा, निशांत शानू, गोल्डी, अजय भेडू, माणिक ने दिवगंत आत्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि नूरपुर के इतिहास में उनके नाम व उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा।क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय शर्मा ने बताया कि राकेश महाजन नूरपुर शहर का एक स्तम्भ थे और हर गरीब व्यक्ति के सुख दुख के साथी थे,उनके जाने के बाद अभी तक शहर गमगीन है। राकेश महाजन की मेहनत और श्रद्धा का परिणाम है कि आज नूरपुर का दशहरा और जन्माष्टमी पर्व न केवल नूरपुर बल्कि प्रदेश स्तर पर जाना जाता है।
इस पर्व पर होने वाला लाखों का खर्च राकेश महाजन अपने स्तर पर ही उठाते थे।इसी के चलते आज क्लब ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।क्लब के नवनियुक्त प्रधान और राकेश महाजन के सपुत्र गौरव महाजन ने बताया कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे और दशहरे व जन्माष्टमी के पर्व को उसी परम्परा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।