राजस्व अधिकारी महासंघ ने तहसीलदारों को आ रही समस्यायों को लेकर किया मंथन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

23 मार्च। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने तहसीलदारों के रिक्त पड़े हुए पदों को भरने के लिए प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। विशेषकर प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा का जो रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, जिस कारण पात्र अधिकारियों को काफी राहत मिली है और उन्हें उचित न्याय मिला है।

यह बात बुधवार को राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष जय गोपाल शर्मा ने प्रदेश महासंघ कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग के बाद कही।

बुधवार को प्रदेश महासंघ कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदारों को आ रही समस्यायों को लेकर मंथन किया गया। यह वर्चुअल मीटिंग राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष जय गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जय गोपाल शर्मा ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में तहसीलदारों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बात की गई। उन्होंने कहा कि अभी भी प्रदेश के बहुत से जिलों में काफी तहसीलें बिना तहसीलदार के चल रही है। 12 बर्षों से तहसीलदार के पद पर कार्य कर रहे तहसीलदार भी अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रदेश महासंघ कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग के दौरान बिना गाड़ी के तहसीलदारों को आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की गई। प्रशासनिक सेवाओं में पदोन्नति कोटा को लेकर पूरे प्रदेश के राजस्व अधिकारी अभी भी सरकार से न्यायसंगत कार्रवाई की प्रतिक्षा कर रहे हैं। जिला राजस्व अधिकारी (डी आर ओ) के काडर स्ट्रेंथ का रिव्यू और सभी अन्य दिन प्रतिदिन आने बाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई।  इस बात पर राजस्व अधिकारी एकमत दिखे कि हमारे अपने जमीनी कार्यों से अलग हटकर अन्य कार्यों में व्यस्त रहना पड़ता है। प्रोटोकॉल, कोविड, चुनाव , जन गणना, पशु गणना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मन्दिर प्रबंधन, मेला डयूटी , आदि कई ऐसे कार्य करने पड़ते हैं जिनका राजस्व अधिकारियों के वास्तविक कार्यों जैसे निशानदेही, तकसीम, इंतकाल , जमाबंदी और पंजीकरण आदि कार्यों से कोई संबंध नहीं होता है। लेकिन जनमंच, राजस्व अधिकारियों की मीटिंग या मुख्यमंत्री संकल्प शिकायत सेल में वास्तविक कार्यों की प्रोग्रेस की जबाबदेही सुनिश्चित की जाती है।

इस वर्चुअल मीटिंग में संघ के मुख्य संरक्षक नारायण चौहान,बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मनकोटिया, महासचिव एच्.एल. गेजटा, सलाहकार शीशराम, गणेश ठाकुर, नरैण वर्मा, मुलतान बन्याल, प्रोमिल धीमान, अपूर्व, सार्थक शर्मा, हेमराज शर्मा, मेघना गोस्वामी, संजीव प्रभाकर,संजीत शर्मा, वेद प्रकाश, मित्र देव, रमन ठाकुर, विपिन वर्मा, हुस्न चौधरी आदि बहुत से राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *