आवाज़ ए हिमाचल
02 जुलाई । राजस्थान में भ्रष्टाचारी अधिकारियों के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का अभियान जारी है। एसीबी की टीम ने जयपुर जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफसरों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान टीम के हाथ इतना खजाना लगा कि हर किसी के होश उड़द गए हैं। एक अधिकारी के घर से तो उसकी आय से 1450 फीसदी ज्यादा संपत्ति बरामद हुई।
एसीबी की टीम ने सबसे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर कार्रवाई की। इधर आय से 1450 फीसदी ज्यादा संपत्ति प्राप्त हुई है । जिसमें 30 किलो सोना, पांच लग्जरी गाड़ियां, जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार घर, फार्महाउस, 3.87 लाख नगद और 245 यूरो शामिल हैं। इनके अलावा तीन बैंकों में लॉकर अभी खोले जाने बाकी हैं।