आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा स्पीकर से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें कि भाजपा ने बाबा बालकनाथ कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर विधायक चुने गए थे। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायकी का चुनाव जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने कल ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
महंत बालकनाथ योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं। 29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री चुनना मानो सिरदर्दी बन गई है। एक तरफ वसुंधरा राजे अपने समर्थक विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। वह इस बीच दिल्ली भी आईं और तब अटकलें लगाई जा रही थी कि हाई कमान एक बार फिर वसुंधरा में विश्वास जता सकता है, लेकिन बाब बालकनाथ के इस्तीफे के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।