आवाज़ ए हिमाचल
21 दिसंबर।समाजसेवी अभिषेक ठाकुर द्वारा शाहपुर की करतार मार्किट में चलाई जा रही कराटे अकादमी ने लुधियाना में एक बार फिर अपना दम दिखाया है।लुधियाना में आयोजित Kyo Rin Shotokan स्टेट कराटे डू चैंपियनशिप 2021 में शाहपुर कराटे अकादमी के बच्चों ने बेहतर खेल दिखाते हुए तीन सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल जीते है।शाहपुर के राजवंश पटियाल,अंकिता भड़वाल व सिमरन ने सिल्वर मेडल जीता है।इसके अलावा समर्थ,सैजल व अर्णव ने ब्रांज मेडल जीता है।यहां बता दे कि इस अकादमी को संचालित किए कुछ ही दिन हुए है कि तीन प्रतियोगिताओं में कई बच्चों ने गोल्ड,सिल्वर व ब्रांज मेडल जीते है।राजवंश पटियाल,अंकिता भड़वाल सहित करीब नौ बच्चें अब इसी माह दिल्ली में होने जा रही नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे।मंगलवार को अकादमी के संचालक अभिषेक ठाकुर व कोच रिंकू ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र भेंट कर बधाई दी।यहां बता दे कि अभिषेक ठाकुर शाहपुर में बच्चों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए कराटे की निःशुल्क अकादमी शुरू की है।