आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
28 दिसंबर । दून विस क्षेत्र की पंचायत कंडोल के गांव रूग्गी भोगपुर बशिंदों केा आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी सड़क, बिजली, सोलर लाईट समेत अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों बीजेपी व कांग्रेस के सभी नेताओं के पास रोना रोया परन्तु उनकी समस्याओं केा कोई हल नहीं निकल पाया। स्थानीय लोगेां ने अब इसके लिए दून क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बबलु को अपनी पंचायत में बुलाकर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। स्थानीय लोगों पूनम राणा, कांता देवी, सुनीता, जयवंती, गुलाब देयी, कल्पना कुमारी, राम देयी, पेामिला, चंपा देवी, कांता देवी, सुमन देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, अमरजीत कौर , भागवंती, कमलेश कुमारी, अंजना , ऊमा,
पूनम, रक्षा, उदय, रवि, अरविंद्र, वरिंद्र, प्रवीण, राहूल, समेत अनेक लेागेंा का कहना है कि पिछले सात दशकों से उनके गांव के लोग सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाईट जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बी.जे.पी. व कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने उनकी समस्याओं का हल करवाने की बजाय उनकी वोट के लिए ही प्रयेाग किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत में आजकल बाघ का डर लोगेां के दिल में बैठा हुआ है जो कि कभी भी गांव के जानवरों को घरों से उठाकर ले जाता है। अगर गांव में सोलर लाईटों की व्यवस्था हो तो हम लोग रात को अपने घरों से निकल सकते हैं। गांव में छोटी-छोटी पगडंडियां है व उनकी भी हालत खराब है। रात को अगर गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए,
तो मरीज को उठा कर ले जाना मुश्किल हो जाता है। उपरोक्त लोगेां का कहना है कि जब स्थानीय विधायक व कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उनकी समस्या का हल नहीं निकाला तो उन्हेंाने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बबलू त को अपने गांव में बुलाया व अपनी समस्या से परिचित करवाया । उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द ही उनकी समस्या का निपटारा हो जाएगा। बबलुका कहना है कि उन्हेंाने गांव के लोगेां के बुलाने पर गांव में जाकर उनकी समस्याओं को सुना।बेशक उन्हेंाने मेरा फूल मालाओं से स्वागत किया परन्तु जिस पर से उनकी छोटी-छोटी समस्याओं केा हमारे बड़े नेता हल नहीं कर पाए उसे सुनकर मुझे बड़ा दुख हुआ।
उन्हेांने कहा कि स्थानीय लोगों की बिजली की समस्या को लेकर एक्सियन बिजली बोर्ड रोबिन बेंसल के पास आबाज उठाई व उन्हेंाने मौके पर ही स्थानीय एस.डी.ओ. को लेागेां क ी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। एस.डी.ओ. बिजली विभाग बरोटीवाला प्रताप का कहना है कि हरिपुर से रूगी गांव तक बिजली की लाईन लंबी होने के चलते थोड़ी दिक्कत आ रही है । इस समस्या को लेकर बबलु उनसे मिले थे व जल्द ही यहां तीन बिजली के अतिरिक्त खंभो की व्यवस्था की जा रही है।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव , युवा इंटक अध्यक्ष अजय, पवन कश्यप, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।