वोटर को दिया जाए राइट टू रिकॉल का अधिकार, घोषणा पत्र बने लीगल डॉक्युमेंट
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
7 जून। देश में राजनीतिक व्यवस्था के लिए पहली बार बने ‘समाधान मंच फ़ाउंडेशन’ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों की तरह जनप्रतिनिधियों के राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भाग लेने पर भी रोक लगाई जानी चाहिए, साथ ही वोटर को राइट टू रिकॉल का अधिकार दिया जाना चाहिए ताकि काम न करने वाले जनप्रतिनिधि को हटाया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश में पार्टीलेस डेमोक्रेसी सिस्टम बनाने के लिए समाधान मंच फाउंडेशन देशव्यापी अभियान चलाएगा जिसकी शुरुआत हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर समेत राजस्थान से कर दी गयी है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने समाज में अपनी बात रखने के लिए परवाणू में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें समाधान मंच फाउंडेशन के फ़ाउंडर राजेंद्र धीमान, देवेंद्र सहगल, ओपी शर्मा, अरविंद शर्मा, उपासना धीमान व मीनाक्षी मेहलावत उपस्थित थे।
फाउंडेशन के संस्थापक राजेंद्र धीमान ने इस अवसर पर कहा कि राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा घोषणा पत्र जारी किए जाते हैं जो चुनावों के बाद रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाता है। इन घोषणा पत्रों को लीगल डॉक्युमेंट बनाते हुए राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों से शपथ पत्र लिया जाना चाहिए जिसमें घोषणापत्र के वायदों को अमलीजामा पहनाने के लिए टाइम बांड किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार जनप्रतिनिधि के तौर पर संवैधानिक पद ग्रहण करता है, अतः सरकारी कर्मचारियों की तरह उसके किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगाई जानी चाहिए। धीमान ने कहा कि वोट डालने के बाद अगले पांच वर्षों के लिए वोटर के पास कोई अधिकार नहीं रह जाता, अतः वोटर को राइट तो रिकॉल का अधिकार दिया जाना चाहिए ताकि काम न करने वाले जनप्रतिनिधि की सदस्यता रद्द की जा सके।
राजेंद्र धीमान ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लागू करवाने के लिए देश की जनता, संवैधानिक संस्थाओं व सभी राजनीतिक दलों का सहयोग व समर्थन लेने का प्रस्ताव है। यदि राजनीतिक दल इन राजनीतिक सुधारों को लागू करने में सहयोग नहीं करते तो समाधान मंच देश की जनता के बीच से योग्य व्यक्तियों को स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनावों में सहयोग व समर्थन देने के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर उन्होंने समाधान मंच फाउंडेशन का विज़न डॉक्युमेंट भी जारी किया।