आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
9 अप्रैल। शारदा माता मंदिर धरोटी में मे दूर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर हिम आंचल ट्रेडिंग कंपनी राजगढ़ के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया।
इससे पहले शारदा माता की मूर्ती को भक्तों के दर्शनों के लिए करैना मंदिर लाया गया, जहां दिन भर लोगों ने माता के दर्शन किये और माता का आर्शीवाद लिया। कल रात्रि को यहा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके बाद दिन भर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। संध्या काल में माता की मूर्ती को वापिस मुख्य मंदिर में ले जाया गया। कल सुबह माता के मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।