आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। विद्युत विभाग पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की राजगढ़ ईकाई द्वारा शनिवार को राजगढ़ ट्रिपल ए ऐंजल परिसर में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते पेंशनर्स वैलफैयर एसोसिएशन राजगढ़ ईकाई के अध्यक्ष एमएन तिवारी ने बताया कि इस मौके पर राजगढ़ क्षेत्र के विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया।
उन्होंने सभी पेंशनर्स को संबोधित करते पेंशनर्स दिवस के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आज का दिन सभी पेंशनर्स को धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत परिषद निगम लिमिटेड द्वारा सभी पेंशनर्स की सभी मांगो को समय पर पूरा किया जाता है, जिसके लिए सभी पेंशनर्स प्रबंधन का धन्यवाद करते हैं और उनकी सभी समस्याओं का निपटारा समय पर किया जाता है। उन्होंने मांग रखी कि वर्ष 2015 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन निर्धारण किया जाए। तिवारी ने बताया कि इस मौके दूर दराज क्षेत्र से आए वरिष्ठ पेंशनर्स को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर केके सूद, गुल्ट राम, सोम दत, बस्ती राम सहित पांच दर्जन पेंशनर्स ने भाग लिया। इस दौरान सहभोज का आयोजन भी किया गया।