राजगढ़ में 14 से 16 तक चलेगा बैसाखी मेला,अर्शप्रीत कौर व कुलदीप शर्मा मचाएंगे धूम

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

12 अप्रैल।राजगढ़ में सिरमौर जनपद के आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर लगने वाले जिला स्तरीय बैसाखी मेला राजगढ के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।इस मेले का आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक राजगढ के नेहरु मैदान में किया जाएगा। आज यहा एसडीएम कार्यलय के सभागार में मेले के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता विधायक रीना कश्यप द्वारा की गई।

इस बारे जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम राजगढ यादेवेद्र पाल ने बताया कि धार्मिक ऐतिहासिक व पारम्परिक जिला स्तरीय वैसाखी मेले के समापन समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सासद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि होंगे,जबकी मेले का शुभारम्भ 14 अप्रैल को उपायुक्त जिला सिरमौर राम कुमार गौतम व पच्छाद विधायक रीना कश्यप द्वारा किया जाएगा।उन्होने कहा कि मेले की पुरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। मेले का शुभारम्भ 14 अप्रैल को प्रात: 10 बजे शिरगुल मंदिर राजगढ़ में शिरगुल देवता की पूजा पांरपरिक अर्चना व हवन के बाद पालकी की शोभायात्रा जातर के साथ होगा।

मेले में तीन दिन रात्री 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्याओ का आयोजन किया जाएगा।मेले की अंतिम संध्या में 16 अप्रैल को नाटी किंग कुलदीप शर्मा बतौर स्टार कलाकार राजगढ़ के दर्शको को अपनी गायकी से नचाएंगे।इनके अलावा हिमांशी तंवर , रीना ठाकुर व् दीपक चौहान भी दर्शको का मनोरंजन करेंगे।इससे पहले 14 अप्रैल को पहली सांस्कृतिक संध्या में एसी भारद्वाज मुख्य कलाकार होंगे, जबकी इसी दिन उनसे पहले किशन वर्मा व् तनूजा चौहान ,विपिन खदराई जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुती देंगे।15 अप्रैल को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सारे गामा पा फेम अर्शप्रीत कौर स्टार कलाकार होंगी और हिन्दी व् पंजाबी गीतों से दर्शको का मनोरंजन करेंगी, उनके साथ प्रदेश के मशहूर गायक विनोद रांटा व् रघुवीर सिंह, नरेंद्र नीटू. अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। तीनो सांस्कृतिक संध्याओ में चुड़ेश्वर , सरस्वती व् साधना कला मंच आदि विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि सास्कृतिक संध्याओं मे इस बार स्थानीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।मेले में 16 अप्रैल को शानदार दंगल का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमे उतर भारत के नामी पहलवान भाग लेंगे। इस बार बड़ी माली के विजेता को 51 हजार व् छोटे माली के विजेता को 11 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा और पहली बार यहा महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा मेले में झूले भी आकर्षण का केंद्र रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *