आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
03 जून।हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की राजगढ़ ईकाई द्वारा सनातन धर्म मंदिर में राज्य कार्यकारिणी की बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम में राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौका पर पेंशनर्ज को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने एसोसिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आत्मा राम शर्मा सरकार पर भी जम कर बरसे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अफसरशाही गुमराह कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि पेंशनर्स की मांगे नहीं मानी गई तो 19 जून को सोलन में होने वाली बैठक के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए पेंशनर्ज मजबूर होगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 17-18 जून का प्रदेश का प्रवास है और उनके समक्ष सरकार की छवि खराब न हो इसलिए एसोसिएशन ने सरकार को 20 जून तक का समय दे रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख 75 हजार पेंशनर्स है, वह रिटायर हुए है टायर्ड नहीं है। इसलिए सरकार उन्हें हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगे मानी,लेकिन अफसर शाही अड़ंगे लगा रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से जेसीसी की बैठक की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेंशन का एरियर, भत्ता, मेडिकल बिल का भुगतान, 2016 के बाद के कर्मियों की फिक्सेशन न होना इत्यादि मांगे नहीं मानी गई है। उन्होंने चेताया कि यदि फिक्सेशन के मामले 20 जून तक एजी को नहीं गए तो अफसरों से ब्याज भी वसूली जाएगी।
उन्होंने एनपीएस कर्मियों को पुरानी पेंशन मिलने और हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने का पुरजोर समर्थन किया। इस मौका पर सरस्वती कला मंच के कलाकारों ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पैश किया जिस पर पैशनर भी जम कर थिरके इससे पहले राजगढ ईकाई द्वारा राज्य अध्यक्ष व प्रदेश के अलग अलग जिलो से आये पदाधिकारीयो का स्मृति चिन्ह व मफलर देकर सम्मान किया इस मौका पर राजगढ ईकाई द्वारा सभी के लिए सिरमौर धाम का भी आयोजन किया गया था।फैमली
पेंशन धारक उर्मिला शर्मा ने दस हजार रुपए राजगढ़ इकाई को दिए।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश ठाकुर, उप प्रधान सेस राम ठाकुर,मुख्य सलाहकार के डी शर्मा, जगदीश पंवर, रोशनलाल, सुरेन्द्र वर्मा, संतराम शांडिल, बेलीराम आजाद, कर्मचन्द शर्मा, एसके जोशी, डीडी कश्यप, संजीव कुमार, हरिदत्त शर्मा, पांवटा के अध्यक्ष सुन्दर लाल मेहता, टीपी सिंह, आईपीएस वालिया, शान्ति स्वरूप गुप्ता व एन एन तिवारी, राजगढ़ खण्ड के अध्यक्ष विजय भारद्वाज, डा कृष्ण दत्त शर्मा, जीवन सिंह तोमर, मुंशीराम वर्मा, प्रदीप शर्मा, मस्तराम, अयोध्या अरोड़ा, रत्तन कश्यप, रविदत्त भारद्वाज, शेरजंग चौहान सहित काफी पेंशन धारक उपस्थित रहे।