29 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में अभिभावक शिक्षक संघ की आम सभा का आयोजन किया गया । सभा के आयोजन का उद्देश्य सत्र 2021-22 के लिए नयी शिक्षक अभिभावक संघ कार्यकारिणी का गठन करना था। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोफेसर रमेश कुमार चौहान के स्वागत उद्बोधन से हुआ उन्होंने महाविद्यालय के कार्य संचालन में अभिभावक शिक्षक संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने गत कार्यकारिणी के कार्यों का,
विवरण देते हुए कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कृतज्ञता प्रकट की और औपचारिक रूप से पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया। प्राचार्या ने महाविद्यालय की समस्याओं एवं चुनौतियों से सभी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । इसके उपरांत नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चयन हेतु मंथन किया गया। आम सभा में सर्वसम्मति से रवि दत्त भारद्वाज को अध्यक्ष, सत्यपाल को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर रमेश कुमार चौहान को सचिव, विरेंद्र कुमार ठाकुर को,
सह सचिव, डॉक्टर एम के कौशल को कोषाध्यक्ष,पदम देव शर्मा को मुख्य सलाहकार, डॉ राजीव कुमार तथा प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर को तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर कार्यकारिणी में चुना गया। इसके अतिरिक्त प्राध्यापको में डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर जगदीप वर्मा तथा डॉक्टर शशि किरण को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया। अभिभावक पक्ष की और से राकेश कुमार, एम एस माल्टा एवं कर्म सिंह को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में चुना गया।