आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
15 अगस्त।एसडीएम कार्यलय परिसर राजगढ़ में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी वर्षा के बीच धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम राजगढ़ कपिल तौमर ने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली।अपने संबोधन में कपिल तौमर ने क्षेत्र वासियो को स्वंतत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस स्वंतत्रता को पाने के लिए हमारे अंसख्य देश भक्तों ने अपने प्राणो का बलिदान दिया।आज हमे सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि व श्रदासुमन अर्पित करने चाहिए, उसके बाद हमारी सीमाओं पर तैनात उन सैनिको को शत शत नमन करना चाहिए, जो हमारे देश की सीमाओ की दिन रात रक्षा करते है। कपिल तौमर ने कहा कि आज हमारे देश सुपर पावर बनने की रहा पर तेजी से आगे बढ रहा है 75 सालो में हमारे देश ने एक लंबी विकास यात्रा तय की है और हर क्षेत्र में नए कीर्ति मान स्थापित किए है, चाहे कृषि बागवानी का क्षेत्र हो आईटी का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की शिक्षा दर 85 प्रतिशत है। इस मौका क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कुलो के छात्रो द्वारा देश भक्ति गीत ,लोक नृत्य ,भाषण ,लघुनाटक अनेक तरह के सांस्कृतिक पेश किए गए। इस मौका समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे उतकृष्ट कार्य करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र व स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।