राजगढ़ में तीन दिवसीय दशहरा उत्सव आंरभ,कबड्डी प्रतियोगिता विजेता को मिलेगी एक लाख की राशि

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

03 अक्टूबर।राजगढ़ के नेहरू मैदान में आज से तीन दिवसीय दशहरा उत्सव आरंभ हो गया।उडान वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मैले का मुख्य आर्कषण ओपन कबड्डी प्रतियोगिता रहेगी।इस मेले का शुभारंभ प्रदेश सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर चंद्र मोहन द्वारा किया गया।अपने संबोधन में ठाकुर चंद्र मोहन ने इस आयोजन के लिए उडान वेलफेयर सोसायटी को बधाई दी और उनके इस प्रयास की सराहना की।उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन मे ठाकुर चंद्र मोहन ने कहा कि वर्तमान में नशा समाज को खत्म करने पर तुला है।यह सबसे बडी समस्या बन गया है और हर माता पिता को अपने बच्चों को नशे से बचाना सबसे बडी चुनौती बन गया है।सरकार व पुलिस की पहली प्राथमिकता भी समाज विशेष कर युवा वर्ग को नशे से बचाना है और नशा तस्करो पर नकेल कसना है। ठाकुर का कहना है कि आज के समय में नशा समाज की सबसे बडी कुरीतियों में से एक बन गया है,जिससे हमारे समाज का युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि आज हम सब का दायित्व बन गया है कि हम नशे के खिलाफ अभियान छेडे और नशा तस्करो पर पैनी नजर रखे अगर हमे अपने आसपास कोई नशा तस्कर नजर आता है तो पुलिस को सुचित करे । उनका कहना था कि उडान वेलफेयर सोसायटी ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से नशे के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है।इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रख कर खेलों की तरफ लाना है तांकि हमारे समाज का युवा नशे के दलदल में न फंसे।ठाकुर ने कहा कि आज के समय मे तो सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप का नशा भी युवाओं को अपनी और खीच रहा है।युवाओं का अधितर समय सोशल मीडिया पर बीत रहा है जो आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नही है। उन्होने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ खेलो का भी अपना विषेश महत्व है। खेलो से जहां शारिरिक एवं बोद्विक विकास होता है वही नेतृत्व करने की क्षमता भी बढती है और ग्रामीण क्षेत्रो मे ऐसे खेलो के आयोजन से खिलाड़ीयो को राष्ट्रीय खिलाड़ीयो को देखने का मौका मिलता है और उनकी प्रेरणा से वे भी अच्छा खेलने का प्रयास करते है। इससे पहले यहा पंहुचने पर ठाकुर चंद्र मोहन का ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया और उडान वेलफेयर सोसायटी द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया यहा इस कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद प्राईज दिया जाएगा। इस दशहरा उत्सव में 4 व 5 अक्तूबर को सास्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होगा,जिसमे दर्जन मशहुर कलाकार अपने कला का प्रर्दशन करेगे। इस मौका पर बलदेव कश्यप ,पृथ्वी सिह ठाकुर ,मिया सुदर सिह ,विजय भारद्वाज ,वेद प्रकाश ठाकुर ,रविदत भारद्वाज,नरेंद्र चौहान सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *