आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
6 नवंबर। राजगढ़ क्षेत्र मे पंडवा यानि पड़ेई का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दिन यहां सभी लोग अपने-अपने कुल देवता के मंदिर जाते हैं । और उनका आर्शिवाद ग्रहण करते है और देवता को आज के दिन भेट स्वरुप अखरोट व चावल का प्रसाद चढाते हैं। इस दिन घरों में सुबह से ही यहां के पारंपरिक व्यंजन जिसमें घी सिड़कू ,
पताड़े ,अस्कली ,लुश्के ,दाल, खीर , पूड़े आदि बनाये जाते हैं। शाम को घर आकर सारे कृषि औजारों की सफाई करके उसकी पूजा करते हैं। इस दिन कोई भी कृषि कार्य नहीं किया जाता। यहां तक की पशुओं के लिए घास भी नहीं काटा जाता और दिपावली से पहले ही पशुओं के लिए घास काट कर रख लिया जाता है ।।