राजगढ़ के ब्राईला गांव में सैंकड़ों वर्ष पुराने विजट मंदिर में चोरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

                 जीडी शर्मा ( राजगढ़ )

02 दिसंबर। राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत दाहन के ब्राईला गांव मे स्तिथ सैंकड़ों साल पुराने विजट देवता मंदिर मे चोरी का मामला सामने आया है और स्थानीय लोगों व पुलिस ने कड़ी  मशक्कत के बाद चोरी के आरोपी को जंगल में ही दबोच डाला । मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात लगभग साढ़े दस बजे स्थानीय व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी के घर फोन किया कि मंदिर को बंद क्यू नहीं किया है। जिसके बाद मंदिर के पुजारी व अन्य लोग मंदिर पंहुचे और देखा कि मंदिर के शटर का ताला टूटा हुआ पाया और मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला भी गायब पाया और मंदिर से मुख्य मूर्ति,चांदी का सिहासन , चांदी की छड़ी  ,पौर मुठा ,व चांदी के छत्र आदि गायब पाये इसके साथ साथ मंदिर में  लगे दान पात्र का ताला भी टूटा हुआ पाया गया।
दानपात्र से नकदी भी गायब पाई गई मगर बाद मे देवता की मुख्य मूर्ति बाद मे मंदिर के अंदर ही एक तरफ पड़ी मिल गई। जिसे शायद आरोपी वहीं फेंक गया। इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई चोरी की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गयी और सैंकड़ों लोगों ने रात्रि को ही अपने स्तर पर चोर की तलाश आरम्भ कर दी। कडी मशक्कत के बाद मंदिर से लगभग ढाई तीन किमी दूर देवदार के घने जंगल से चोरी के आरोपी दबोचा दाहन पंचायत के पूर्व प्रधान यज्ञ दत शर्मा के अनुसार चोरी का आरोपी मोबाईल से ही पकड़ा गया। क्योंकि रात्रि के समय जंगल में  उसके मोबाइल की रोशनी लोगों को दिखी और अचानक उसका मोबाईल भी बज उठा जैसे ही स्थानीय लोग उसको पकड़ने लगे तो उसके छलांग भी मारी जिसमें चोरी का सामान था।
आरोपी इतना शातिर था कि जैसे ही स्थानीय युवक इसे पकड़ने के लिए जंगल में  इसके पास पंहुचे तो इसने युवकों पर भी पत्थरों से हमला किया। मगर युवकों ने हिम्मत नहीं हारी। आरोपी के पास से मंदिर से चोरी किया सामान व नगदी आरोपी से बरामद की। पुलिस ने चोरी के आरोपी को हिरासत मे लेकर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मंदिर के मुख्य दरवाजे मे लगे लकड़ी के मैन गेट को ही तोड़ कर अंदर आया था। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार पकड़ा गया आरोपी नेपाली मूल का है और इसके खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *