आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
28 नवंबर।राजगढ उप मंडल की उप तहसील पझोता की दूर दराज पंचायत ज्ञान कोट में सोमवार 29 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोटी पधोग,ग्राम पंचायत टाली भुज्जल व ज्ञानकोट द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य रणवीर सिंह मेहता ने कहा कि यह क्षेत्र काफी दूर दराज है और यहां अगर इस क्षेत्र में कोई अचानक बीमार या किसी प्राकृतिक आपदा में घायल हो जाए तो प्राथमिक उपचार के लिए रोगियो को लगभग 50 से 70 किमी दूर शिमला, सोलन या ठियोग ले जाना पडता है। इतने समय में कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडता है।
ऐसा एक नहीं कई मामले सामने आ चुके है।ऐसे में क्षेत्र में अगर क्षेत्र के कुछ युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए तो घायलो या रोगियो को प्राथमिक उपचार मिल सकता ह। इसी मकसद से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहा इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन करने का फैसला लिया है।सोमवार को विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा यहा क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।