आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
02 नवंबर। राजगढ़ विकास खंड के चबीयूल गांव मे 72 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। चबीयूल गांव के 72 वर्षीय एक व्यक्ति ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि जब वह अपने बैलों को लेकर अपनी पशुशाला की ओर जा रहा था। तभी उसी गांव के दो पुरुष व एक महिला ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ दराट व डंडो से मारपाटी की। जिससे उसे काफी चोटे आई हैं।
वृद्ध ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले उसकी जमीन व खेतों से अपने पशुओं को लाते हैं। जिससे उनका घास व फसलों का नुकसान होता है। अगर रोका जाए तो मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इनके पशु पिछले लगभग चार महीने से फसलों व घास को नुकसान पहुंचा रहे हैं। व्यक्ति के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरभं कर दी है । मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक राजगढ भीष्म ठाकुर ने की है ।