आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
09 जनवरी।राजगढ व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 72 घंटो से लगातार तेज हवाओं के साथ ही रही बारिश के चलते अब ऊपरी क्षेत्रों में वाले स्थान हिमपात आरंभ हो गया है।
ठंडीधार ,बनालीधार ,बथाऊधार ,काला बाग ,ठारू ,जदोल टपरोली में भारी हिमपात हुआ है,जिस कारण पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और तापमान मे भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से तापमान शन्यू डिग्री तक नीचे जा गिरा है। यहा अभी तक लगभग 129 एमएम बारिश हो चुकी है। हिमपात व बारिश का क्रम अभी भी जारी है।क्षेत्र में बिजली व यातायात व्यवस्था अभी सुचारू रूप से चल रही है ।जहा आम जनता के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं किसानों व बागवानों के लिए संजीवनी से कम नही है क्योंकि यहा पिछले लगभग दो माह से खुलकर बारिश नही हो रही थी, जिस कारण कृषि व बागवानी के काम रुके पडे थे,लेकिन अब इस बारिश के बाद कृषि व बागवानी के काम खुल जाएगे।यहां इन दिनो आलू ,मटर ,लहसुन ,गेंहू ,जौं सरसो आदि फसले योवन पर है और बिना बारिश के यह फसले सुखने के कगार पर थी। इस बारिश से फसलो को संजीवनी मिली है इसी तरह सेब, नाशपाती ,आडू ,पलम,खुमानी ,आदि के बगीचो में कंटिग ,प्रुनिग व मंलचिग आदि के कार्य भी रुके पडे थे वह भी अब शुरु हो जाएगे।