राजगढ़ कालेज के छात्रों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

12 दिसंबर।राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इको क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने महाविद्यालय परिसर से स्थानीय सुरधार पर्वत शिखर तक ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें पचास छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र के साथ- साथ अन्य पारिस्थितिक घटकों , प्राकृतिक संसाधनों व वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता की भावना विकसित करना था। ट्रैकिंग टीम शंकुधारी व चौड़ी पत्ती वाले मिश्रित वन क्षेत्र से होती हुई पर्वत शिखर पर पहुंची और वहां से चूड़धार सहित कई अन्य हिमालयी चोटियों व पर्वत श्रृंखलाओं का अवलोकन किया। वन क्षेत्र में ही स्थित सुर देवता के मंदिर में सभी ने श्रद्धापूर्वक शीश नमाया। इको क्लब प्रभारी डा मंजू ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के थीम ‘सतत पर्वतीय पर्यटन ‘ को मध्य नजर रखते हुए विद्यार्थीयों को पर्यावरण मित्र पर्यटन के महत्त्व के बारे में भी जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो निवेदिता पाठक ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इको क्लब व एनएसएस इकाई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें प्रकृति को नजदीक से जानने तथा प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध कराने में सहायक होते हैं। साथ ही विद्यार्थीयों में नई ऊर्जा का संचार, समय प्रबंधन, अनुशासन और टीम वर्क कल्चर विकसित करते हुए उनके व्यक्तित्व को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रुप लीडर्स मंजू व साहिल तथा हाउस लीडर्स श्वेता, प्रियदर्शनी, प्रीति, महक व जागृति का विशेष योगदान रहा। वहीं स्वयंसेवी ऋतिक व प्रीति की टीम ने ट्रैकिंग टीम के सभी सदस्यों के लिए चाय पान की व्यवस्था करने में विशेष भूमिका निभाई। सम्पूर्ण ट्रैकिंग कार्यक्रम के दौरान डा रणधीर सिंह चोवालटा, डा पवन कुमार, प्रो प्रमोद कुमार व राकेश कुमार विषेश रूप से साथ रहे और छात्र छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगदीप वर्मा ने प्राचार्या, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग तथा सभी प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *