आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से राजगढ़ ब्लाक में युवा मंडल शमलोह वह पालू तथा कोचिंग सेंटर इन्फिनिटीड के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह व स्वामी विवेकानंद जयंती के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, अजय, दूसरा स्थान अमन, तीसरा स्थान पायल, स्लोगन में प्रथम स्थान वंशिका, दूसरा स्थान सपना व तीसरा स्थान पल्लवी तथा पेंटिंग में प्रथम स्थान मनीषा, दूसरा काजल, तीसरा निधि ने हासिल किया।
इस अवसर पर यूको बैंक राजगढ़ शाखा प्रबंधक प्रतीश वालिया व प्रीतम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। दोनो ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद की जीवनी का अध्यन करना चाहिये और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने व उनके द्वारा बताये गये जीवन के मूल सिद्धांतों को अपनाना चाहिये। इसके साथ सभी को बैंक के विषय में विभिन्न जानकारी प्रदान की गई और सभी को कृषि ऋण शिक्षा ऋण विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी सभी जागरूक किया तथा इस तरह के कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि ने नेहरू युवा केंद्र नाहन का धन्यवाद किया।
इसके साथ मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवी राहुल ठाकुर ने सभी लोगों को नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर युवा मंडल पालु से रोहित, कोचिंग सेंटर इंनफिटीड से अध्यापक सुनील , विनोद, अंबिका, श्वेता सहित 60 से 70 युवाओं व युवतियों ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह और स्वामी विवेकानंद जयंती के समापन समारोह में भाग लिया।