आवाज़ ए हिमाचल
22 मार्च। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ज्वालामुखी की अध्यापिका व एक निजी स्कूल की छात्रा समेत कांगड़ा जिले में रविवार को 23 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही पांच लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग कंडबाड़ी, हवेली पुणे, घटला, सुल्याली, लपियाणा, फतेहपुर, बैजनाथ, ज्वालामुखी, फतेहपुर, बोहण, चंबा, ऊना व योल क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 8947 पहुंच चुकी है। इनमें से 8480 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 248 सक्रिय केस हैं। 217 लोगों की वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है।