आवाज़ ए हिमाचल
14 सितम्बर । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मंगलवार को हिंदी दिवस पर हिंदी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य आरती वर्मा की अध्यक्षता में किया गया, इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अंजलि नेगी ने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिंदी दिवस के उपलक्ष पर कविता पाठ निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी कविता पाठ आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें कविता पाठ में प्रथम स्वाति भारद्वाज द्वितीय नीतिका व तृतीय अजरून रही । वहीं प्रश्नोत्तरी में प्रथम ऋषि कुमार द्वितीय दीपाक्षी व निकिता तृतीय रही, साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम शबनम द्वितीय निकिता व तृतीय स्थान पर मंजू रही ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य आरती वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी के विद्यार्थी को अपने विषय से संबंधित हीन भावना नहीं होनी चाहिए। हिंदी भाषा पर हमें गर्व होना चाहिए तथा विद्यार्थी को हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ चारू शर्मा डॉक्टर संजय शर्मा डॉक्टर विश्वजीत सिंह डॉक्टर मनजिंदर कौर डॉ अंजना रानी डॉ केशव कौशल आदि भी मौजूद थे।