राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में योग दिवस पर चार दिवसीय ई- योगा सत्र का आयोजन किया गया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर 20 जून (कोहली)

20 जून । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चार दिवसीय ई- योगा सत्र का आयोजन किया गया है । 18 जून से शुरू हुए इस योगा सत्र  का नेतृत्व डॉ राजन शर्मा , डॉ चारु शर्मा , डॉ विश्वजीत , प्रों राधे श्याम व डॉ केशव कौशल ने किया । विभिन्न योगासन प्राणायाम इस सत्र के मुख्य आकर्षण थे । महाविद्यालय  के अध्यापक वर्ग व छात्र छात्राओं ने भी इसका अनुसरण विधि के अनुसार किया ।

इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य  आरती वर्मा ने छात्रों को जीवन में योग के द्वारा कैसे तन मन को  स्वच्छ रखे इसका मंत्र दिया , उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग का विषय है ‘स्वास्थ्य के लिए योग ” अर्थात कैसे हम शारीरिक , मानसिक , आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ्य रहें ,  हम अपने आप को सक्रिय और ऊर्जावान बनाए तथा योग को जीवन का मुख्य अंग बनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *