आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की 6 रेंजर्स मनीषा, सुरेखा, तमन्ना, पीयूष, और परीक्षा ने रेंजर लीडर आशा शर्मा के निर्देशन में निपुण टेस्टिंग शिविर को सफलतापूर्वक उतीर्ण किया। इस उपलब्धि के बाद इन छात्राओं ने अपने दक्षता बैच भी अर्जित किए और अब ये राज्य पुरस्कार परीक्षा के लिए महाविद्यालय से रवाना हुई हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब महाविद्यालय की रेंजर्स इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए जा रही हैं।
राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केन्द्र रिवालसर में 4 से 9 तारीख तक किया जाएगा। इस शिविर के दौरान रेंजर्स को मौखिक और लिखित परीक्षाओं का सामना करना होगा, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को राज्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।