आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
17 फरवरी।राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह ने किया।उन्होंने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज समाज को आवश्यकता है,नौजवानों की जो देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे।स्वयंसेवियों ने आज साफ -सफाई के साथ -साथ,कैंपस सौंदर्यीकरण का कार्य किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ केशव कौशल ने इस अवसर पर स्वयंसेवियों की एक वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ सहआचार्य डॉ राजन शर्मा,प्रो सुरेंद्र कुमार,प्रो. हरीश कुमार, सुप्रीटेंडेंट कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।