आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को संस्कृत विभाग ने श्री गीता जयंती का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. सचिन कुमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री गीता विषय पर अपने विचार प्रकट करते कहा कि मनुष्य के जीवन में जो भी परेशानियाँ है उनका निवारण गीता में मिलता है। मनुष्य जिस भी दिन गीता पढ़े उसे नया ज्ञान मिलता है, सीख मिलती है। मनुष्य पाश्चात्य सभ्यता को अपना रहा है, परन्तु ज्ञान के लिए उसे श्री गीता का ही सहारा लेना पड़ता है।
प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को कृष्ण अर्जुन-सखा जैसे रहना चाहिए। कैसे उन्होंने सुख दुःख में एक दूसरे का साथ दिया तथा गीता में कर्म, आत्मा विषयक ज्ञान है उसे सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने पुस्तकालय को श्री गीता भी भेंट की। डॉ. केशव कौशल ने बताया कि आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम लज्जत कुमार, द्वितीय भारती, तृतीय नंदिनी स्थान पर रही।
इस अवसर पर प्रो सुरिंदर कुमार, प्रो. मंज़िन्दर कौर भी उपस्थित रहे।