आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के 6 रोवर का दल पांच दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर के लिए सोमवार को रोवर लीडर हरीश कुमार की अगुवाई में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर मंडी में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय शाहपुर से केशव, ईशान, तरुण, सुमित,अभय एवं दिव्यांशु भाग लेंगे। यह शिविर भारत स्काउट&गाइड हिमाचल प्रदेश परिशिक्षण केंद्र रिवालसर में 25 सितम्बर से 30 सितंबर तक चलेगा। शिविर में रोवर पायनरिंग, ए पी आर ओ III के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम एवं पायनरिंग में प्रयोग होने वाली गाँठों के विषय में ज्ञान प्राप्त करेंगे और शिविर के अंतिम दिन पाठ्यक्रम से सम्बंधित परीक्षा देंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रोवर को निपुण परीक्षण उतीर्ण का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
शिविर में भाग लेने वाले रोवर्स को ग्रुप लीडर मीनाक्षी दता ने शिविर से सम्बंधित दिशानिर्देश दिए एवं रोवर्स इकाई को बधाई देते हुए कहा कि शिविर में सद्भाव से रहना है तथा शिविर के नियमों की अनुपालना करते हुए शिविर में होने वाली गतिविधियों को अच्छे से सीखना है एवं महाविद्यालय में आकर अन्य रोवर रेंजर्स के साथ सांझा करें।