आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
02 अक्तूबर । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में गांधी जयंती व अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर भाषण व परिचर्चा करवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी संचिता,दिपाक्षी, शबनम ,सोनाली मोनिका ,सिया ,कनिका, संजीता, काजल ,स्वाति ,करिश्मा ,कशिश, नितिका, स्मृति ,राहुल, कविता, कोमल ,अंचल ,नितेश व भावना ने अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों के विचारों की सराहना की व कहा कि सतत व रचनात्मक विकास में गांधी विचारधारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के आयोजक एनएसएस अधिकारी डॉ केशव कौशल व रोवर रेंजर अधिकारी डॉ अंजना व रेड रिबन क्लब के अधिकारी डॉक्टर सुरेश ने बताया कि विद्यार्थियों ने आज के दिवस पर महाविद्यालय परिसर की सफाई भी की। इस अवसर पर शिक्षक वर्ग के डॉ सुरेश राणा, डॉ. विश्वजीत डॉ। सचिन, प्रो. मनजिंदर कौर, प्रो. सरताज सिंह, डॉ. संजय शर्मा, डॉ.अनिल कुमार और गैर शिक्षक वर्ग से सुखदेव, विक्रम,श्याम , चमेल सिंह,वीना देवी,गीता देवी उपस्थित रहें।