आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को गुंजन संस्था धर्मशाला द्वारा महाविद्यालय में नशा निवारण पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आरती वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थी को नशे से दूर रहने की सलाह दी। गुंजन संस्था के विजय कुमार ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया और वहीं निखिल कुमार ने नशे का समाज पर पड़ रहे प्रभाव को विस्तृत रुप से बच्चों को समझाया सोनाक्षी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नशे से दूर किस प्रकार रह जाए इसके बारे में विस्तारपूर्वक समझाया ।
कृष्ण कुमार ने नशे से शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया गुंजन संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप परमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य राज्य को नशामुक्त करना है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ चारू शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस सेमीनार के माध्यम से नशे से दूर रहने की सलाह दी एनएसएस अधिकारी डॉ केशव कौशल ने बताया कि इस सेमिनार में विद्यार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई। इस सेमिनार में डॉ विश्वजीत सिंह ,डॉ अजय चौधरी प्रो० सरताज ,प्रो मनजिंदर कौर प्रो० अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।